Chaibasa. चाईबासा मंडल कारा में विचाराधीन कैदी शंकर आल्डा की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. शंकर की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. शंकर आल्डा पहले से ही हृदय रोग से ग्रसित था. वह तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया गांव का रहनेवाला था. शनिवार सुबह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. परिजनों ने बताया कि एक साल से शंकर जेल में बंद था. इधर, मंडल काराया के अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वह जानलेवा हमला करने के मामले में वर्ष 2024 से जेल में बंद था.
Related tags :