Chaibasa. प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर से एसोसिएशन ग्राउंड तक मतदता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का समाहरणालय परिसर में गुब्बारा उड़ाकर व साइकिल चला कर जागरुकता का प्रसार किया गया.जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए एसोसिएशन मैदान तक पहुंची. जहां प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी के द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवंबर को पश्चिम सिंहभूम जिले का मतदान दिवस हैं, उक्त तिथि को सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें.अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें. पश्चिम सिंहभूम जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग की प्रभारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग की प्रभारी रूपा रानी तिर्की आदि उपस्थित थे.
Chaibasa Election: आयुक्त ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक, 13 नवंबर को मतदान दिवस मनाने का आह्वान, कहा, अपना वोट जरूर डालें
Related tags :