Chaibasa. जावा उठाव के साथ करमा पर्व का मंगलवार से शुभारंभ हुआ. चाईबासा के उरांव समुदाय के सातों अखाड़ा में सूर्योदय होने से पहले कुंवारी कन्याओं ने उपवास रखकर रोरो नदी से बालू उठाया. फिर नेक श्मशान काली मंदिर से टोकरी में बालू उठाकर पाहन पुजारी के घर लेकर आयीं. इसके बाद उस बालू में जावा मिलाकर पांच दिन तक पाहन (पुजारी) के घर हर रोज सुबह-शाम धूप-धूमन कर सेवा करेंगी.
पांच दिन बाद 14 सितंबर को उरांव समुदायों का महान त्योहार भादो एकादशी करम पूजा बहुत ही हर्षोल्लास व पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. मौके पर बान टोला के मुखिया लालू कुजूर पाहन पुजारी फागु खलखो, मंगरू टोप्पो,चमरू लकड़ा, शंभु टोप्पो, सीताराम मुंडा, राजेन्द्र कच्छप, जगरनाथ लकड़ा, खुदिया कुजूर, बंधन खलखो, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छ मंजू बरहा आदि मौजूद थे.