Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa.मंत्री दीपक बिरुवा ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत योजनाओ का किया शिलान्यास

Chaibasa. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को चार विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया. इसके तहत पूरनापानी में पूरनापानी से बड़ा कुचिया तक, तालासाई से जोजोबासा तक, बेगना रेल फाटक से टोंटो प्रखंड भाया लिसिया तालाबुरु तक सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा. सभी सड़कों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया.

मौके पर मंत्री ने कहा कि सड़क जनता के लिए लाइफ लाइन है. विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है. चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है, उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है. इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे- छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं. मंत्री संवेदेकों को सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now