Slider

चाईबासा रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जनहित में रविवार को मूलभूत सुविधाएं की बाट जोह रहे चाईबासा रेलवे स्टेशन पहुँचकर स्टेशन प्रबंधक सानगी गोप को पत्र प्रेषित कर मांग किया कि चाईबासा रेलवे स्टेशन में टिकट आरक्षण काउंटर सुबह आठ बजे केवल दो बजे तक ही खोला जा रहा है नियमत: निर्धारित समय तक काउंटर खोला जाना चाहिए l काउंटर बंद रहने की स्थिति में टिकट आरक्षण करने के लिए स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है । श्री राय ने कहा कि चाईबासा रेलवे स्टेशन के अहाते में प्रकाश व्यवस्था की घोर कमी हैl अहाते में लगे हाई मस्ट लाईट एवं अन्य लाईट को नियमित रूप से नहीं जलाने की स्थिति में अधिकांश समय चाईबासा रेलवे स्टेशन के बाहर आदि अंधकारमय रहता है ,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती हैl ।
चाईबासा रेलवे स्टेशन में विशेषकर रात्रि के समय ट्रेनों का आवागमन रहता है । उन्होंने कहा कि चाईबासा रेलवे स्टेशन के बाहर नव निर्मित शौचालय को यथा शीध्र प्रारंभ किया जाए व स्टेशन परिसर के अंदर शौचालय में साफ-साफ व्यवस्था दुरुस्त किए जाए ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now