FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakardharpur: डायरिया से महिला की मौत, 35 बीमार, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

Anandpur. पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड के बांडी गांव में डायरिया ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. डायरिया से एक महिला विश्वासी कंडुलना (45) की मौत हो गयी है. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार है. घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल टीम गांव पहुंच गयी है. पीड़ित लोगों की जांच कर दवा दी जा रही है. 35 ग्रामीण दस्त से पीड़ित हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मृतका को पिछले कुछ दिनों से दस्त की शिकायत थी. रविवार की सुबह विश्वासी की मौत होने के बाद गांव में दहशत फैल गयी. इसके बाद दस्त से पीड़ित 10 ग्रामीण बेड़ाकेंदुदा इलाज कराने पहुंच गये. रविवार दोपहर को मेडिकल टीम ने आंशिक रूप से पीड़ित लोगों को दवा दी. मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांडी पहुंचकर दस्त की शिकायत वाले मरीजों को दवा और ओआरएस का पाउडर दिया. मेडिकल टीम ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उपकेंद्र डुमिरता व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर ले जाने की सलाह दी.

ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पी रहे, नल-जल योजना अधूरी

ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल के लिए ग्रामीण कुआं का पानी का प्रयोग करते हैं. बारिश के कारण कुआं का पानी दूषित हो गया है. कुआं के आसपास काफी गंदगी फैल गयी है. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कुआं और आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. रोबकेरा पंचायत के मुखिया स्नेह तोपनो ने बताया कि बांडी नीचे टोला में नल जल योजना के तहत जलमीनार का निर्माण अधूरा है. जलमीनार में टंकी नहीं लगायी गयी है. ठेकेदार काफी सुस्त गति से काम कर रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now