Saraikela. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सरायकेला उन 43 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो शुक्रवार को खत्म हो जाएगी. सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेताओं के हाथों ‘‘अपमानित’’ और ‘‘तिरस्कृत’’ होने का हवाला देते हुए 30 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा के पक्ष में लहर है. उन्होंने कहा, ‘‘कोल्हान क्षेत्र सहित समूचे झारखंड में भाजपा के पक्ष में लहर है. भाजपा इस बार सरकार बनाएगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गयी है और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.