झामुमो विधायक सविता महतो को लाभ दिलाने हेतु ग्रामीणों को धमकाने एवं गर्दन दबोचने वाले सीओ बनेंगे रातो-रात एडीसी या उन पर होगी कानूनी कार्रवाई ?
इचागढ़ विधायक सविता महतो की सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत DOBO स्थित भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे चांडिल के अंचल पदाधिकारी प्रणव कुमार अपना आपा होते हुए एक ग्रामीण का गर्दन दबोच लिया एवं धक्का देकर वहां से हटाया l अंचल पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को धमकाने एवं गर्दन पकड़ने पर स्थानीय लोगों ने विरोध कियाl स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रशासन को निष्पक्ष रुप से कार्रवाई करनी चाहिए ना की किसी का पार्टी बनकर अपने पद का दुरुपयोग करना चाहिएl लोगों का कहना था कि अंचल पदाधिकारी संभवत विधायक के पक्ष में एक पक्षीय कार्रवाई कर ऊंची उड़ान भरना चाह रहे हैं पर ग्रामीण शीघ्र ही उन पर कार्रवाई के लिए आपस में बैठक कर सरकार एवं जिला प्रशासन को उन पर कार्रवाई हेतु आवेदन देगीl
अधिकारियों का कहना था कि यह विवादास्पद जमीन विधायक सविता महतो के पति ने 2009 में खरीदा थाl वही गुरुचरण भूमिज ने दावा किया कि या उसकी जमीन है l गुरु चरण के समर्थन में कई ग्रामीण भी कार्रवाई का विरोध करने वहां पहुंचे थे l अधिकारियों ने जबरन निर्माण कार्य शुरू करवाया तो उनमें विवाद हो गया l ग्रामीणों का कहना है कि वे सब उक्त भूमि पर लगभग 70 वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं एवं चांडिल के अंचल पदाधिकारी जमीन को खाली कराने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं l ग्रामीणों का मानना है कि अंचल पदाधिकारी जनता के सेवक के बजाय विधायक के सहयोगी की तरह बर्ताव कर रहे हैं ,जिस पर जांच करनी चाहिए l
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इचागढ़ विधायक सविता महतो का दावा है कि या जमीन उनकी है ,इसे उनके पति ने 26 जून 2009 को रजिस्ट्री कराई थी l
कुमार मनीष, 9852225588