Chandil. कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर अब्दुल सलीम की गैंता से हमला कर हत्या करने के आरोपी दामाद फैजल अंसारी को पुलिस ने लोहरदगा से गिरफ्तार कर लिया है. थाना में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया. इसकी जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी तलाकशुदा दामाद की गिरफ्तारी लोहरदगा स्थित उसके घर से की गई है. तलाकशुदा पत्नी की दूसरी जगह शादी कराए जाने की खबर पाकर उसने अपना आपा खो दिया था और गुस्से में कपाली पहुंचकर ससुर पर गैंता से वार कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल सलीम की बेटी साईका की शादी लोहरदगा के फैजल अंसारी के साथ हुई थी. साईका को शादी के कुछ दिनों बाद पता चला कि फैजल पहले से ही शादीशुदा है. इसके बाद उसने फैजल से तलाक ले लिया. बेटी का तलाक होने के बाद अब्दुल सलीम अपने बेटी साईका की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. बताया जा रहा है कि मृतक अब्दुल सलीम की बेटी साईका की दूसरी शादी बुधवार को होने वाली थी. ससुर द्वारा अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर देने से तलाकशुदा दामाद फैजल अंसारी नाराज था. सोमवार की रात फैजल अंसारी अपने ससुराल इस्लामनगर बाबा गुंडी पहुंचा. रात को खटिया पर सो रहे ससुर अब्दुल सलीम पर मौका देखकर फैजल अंसारी ने गैंता से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर मौके से फरार हो गया.