Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर रांची शहर के यातायात में बदलाव

रांची. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 नवंबर के रांची के रोड शो को लेकर रांची शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस संबंध में यातायात एसपी ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है.

रांची शहर में अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सभी प्रकार के छोट,बडे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही अपराह्न 04:30 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पंडरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करें.

इसके अलावा शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बुटी मोड रिंग रोड़, बोडेया रिंग रोड, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड़ का प्रयोग कर सकते हैं. इसी प्रकार रांची शहर से बाहर जाने के लिए कांके रिंग रोड़, बोड़ेया रिंग रोड़, बुटी मोड़ रिंग रोड़, रामपुर रिंग रोड होकर मेन रोड, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड तथा पुरानी हाई कोर्ट से घाघरा रोड से जा सकते है. साथ ही अपराह्न 04:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाई कोर्ट से घाघरा रोड़ होते हुए हेथु बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे. आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट और स्टॉप किया जा सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now