Jharkhand NewsSlider

पलामू में जल जीवन मिशन में लापरवाही पर संवेदक को शोकॉज, छत्तरपुर के एसडीओ-जेई का वेतन रोका

पलामू. उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने इस योजना के अंतर्गत निमियां में चल रहे एमवीएस के कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने तय अवधि के अनुसार कार्य नहीं करने पर संबंधित संवेदक को शोकॉज किया.

समीक्षा में पाया गया कि इस योजना में कनीय अभियंता व सहायक अभियंता ने भी लापरवाही बरती है. दोनों अभियंताओं ने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है. उपायुक्त ने दोनों अभियंताओं को भी शोकॉज करने को बात कही. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

उपायुक्त ने छत्तरपुर में भी संचालित एमवीएस स्कीम का रिव्यू किया. इसमें पाया गया कि विभाग के जरिए एकरारनामानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है. जांच में संवेदक के जरिए कार्य करने वाले मजदूरों को पेमेंट भी नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण कार्य लंबित है. इस मामले में भी डीसी ने संवेदक को शोकॉज करने की बात कही. कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार संवेदक के साथ एकरारनामा रद्द करने पर भी विचार करने की बात कही. उन्होंने संबंधित सहायक व कनीय अभियंता के वेतन पर रोक लगाने की बात कही. इसी तरह उपायुक्त ने हरिहरगंज, तोलरा, मझिआंव में संचालित मल्टी विलेज स्किम की समीक्षा कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार समेत विभिन्न सहायक व कनीय अभियंता मौजूद रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now