FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत, शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, बोले-फिर बनेगी झारखंड में गठबंधन की सरकार

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां कदमा उलियान में उन्होंने 37वें शहादत दिवस पर शहीद निर्मल महतो की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समारोह को संबंधोत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के गरीब-गुरबों को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है. राज्य में अगली सरकार भी उनके गठबंधन की ही बनेगी. उन्होंने तय किया है कि अगली बार सरकार बनने के बाद राज्य के हर घर तक एक-एक लाख रुपये पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने फार्मूला भी तैयार कर लिया है. भाजपा को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम्मत है, तो कल चुनाव करा लें, परसों ये लोग साफ हो जायेंगे. राजनीति से इनका नामो-निशान मिट जायेगा.

सीएम ने कहा कि 2024 में हमारी सरकार बनी, तो झारखंड को विकसित राज्य बना देंगे. जब राज्य का आदिवासी और मूलवासी आर्थिक तौर पर मजबूत होगा, तभी राज्य विकसित होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी और मूलवासी को मजबूत बनाने के लिए ही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू की गयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बच्ची के पैदा होने से लेकर अंत तक सरकार पैसा दे रही है. छात्रों के लिए गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गयी है. शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 15 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा. बेहद कम चार प्रतिशत की ब्याज दर से पढ़ाई पूरी कर नौकरी करेगा, तब उसे यह लोन अदा करना है.

पढ़ें किसने क्या कहा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा की जीवनी से काफी कुछ सीखने को मिलता है. हम सभी को यह समझ कर समाज के लिए काम करना चाहिए. राज्य की सरकार काफी बेहतर काम कर रही है. 2024 में झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी.

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंडियों के संघर्ष का परिणाम है कि हमें अलग राज्य मिला है. इसे बनाने और संवारने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है.

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि सरकार गरीब, गुरबा, आम आदमी समेत महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए काफी योजना धरातल पर उतार रही है.

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा. उन्होंने गरीब-महिला को ध्यान में रखते हुए काफी योजनाएं बनायीं हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए हम सब को लगना होगा.

जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड का हक मार रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समझौता नहीं किया, इसलिए भाजपा नेताओं ने उन्हें जेल भेजा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now