Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन और आदिवासियों के खिलाफ साजिश रचने का सोमवार को आरोप लगाया. सोरेन ने कहा कि वह राज्य के सामाजिक और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट करने समेत ऐसी सभी साजिशों को विफल करेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन पलामू में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘झारखंड के लोग भाजपा की हर साजिश से वाकिफ हैं. जैसे ही सरकार बनी (2019 में), उन्होंने इसे गिराने की कोशिश की. जब वह विफल हो गई, तो उन्होंने मुझे फंसाने के लिए झूठे आरोपों का सहारा लिया. झारखंड विरोधी भाजपा की हर साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 31 जनवरी को सोरेन को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.
सोरेन ने रैली में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि 20 वर्षों से झारखंड के आदिवासियों और लोगों की पीड़ा के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उपेक्षा के कारण उनमें से कई ने आत्महत्या कर ली. अपने प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए सोरेन ने विश्वास जताया कि वह राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.