Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की योजना हर लोगों तक पहुंचे यह पंचायत कार्यकर्ता सुनिश्चित करें. सरकार आज युवा, महिला, किसान, छात्र, गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा सबके लिए योजना चला रही है. श्री सोरेन मंगलवार को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन के सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने बैठक में आये सभी कार्यकर्ताओं को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास हेमंत जी पर है. लोगों की आस टूटनी नहीं चाहिए. कार्यकर्ता मजबूती से अपने क्षेत्र में जनकल्याण के काम करें. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बैठक में आये कार्यकर्ताओं के मन में राज्य की लोककल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उनके प्रश्नों का भी उत्तर दिया. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही. बैठक में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के जिला समिति के सभी पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव, नगर/महानगर समिति के पदाधिकारी, प्रखंड समिति के पदाधिकारी तथा पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा सचिव शामिल हुए.