- झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पौंड का केंक काटेंगे, कार्यक्रम 1.30 बजे होगा.
Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सीएम हेमंत ने अपने जेल के दिनों को याद कर हाथ पर लगे कैदी के निशान को दिखाया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ों और दलितों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प का संकल्प लिया.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने हाथ पर लगे निशान को दिखाते हुए लिखा कि जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है. ये वो कैदी का निशान है जो मुझे जेल से रिहा होते समय लगाया गया था. उन्होंने आगे लिखा कि ये निशान केवल मेरा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है. जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, शिकायत और अपराध में 250 दिनों तक जेल में डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे. यह मुझे कहने की जरूरत नहीं है. इधर, हेमंत सोरेन के जन्मदिन को लेकर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पौंड का केंक काटेंगे. कार्यक्रम का आयोजन 1.30 बजे होगा.
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. देश के गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के हक की लड़ाई और उन पर होने वाले हर अन्याय के खिलाफ, INDIA डट कर लड़ेगा और साथ जीतेगा.