Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

सीएम हेमंत सोरेन की हिदायत, क्राइम कंट्रोल करें अपराधियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नयी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी करें. झारखंड में विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पूरे राज्य में भय मुक्त वातावरण बना रहे, इसके लिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सभी ठोस कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि आपराधिक कांडों में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. अपराध नियंत्रण की दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान वैसे असामाजिक तत्वों की विशेष निगरानी की व्यवस्था करें, जो अशांति फैलाने की साजिश रचने की कोशिश करते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now