Jharkhand NewsPoliticsSlider

CM हेमंत का निशाना,  बोले, भाजपा ने पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया, हमने किसानों का, गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करेंगे

Dumka. ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत दुमका के पंदनपहाड़ी में आयोजित प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संताल परगना के छह जिलों के 7 लाख 32 हजार 906 बहन-बेटियों के बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित की. सभी के खाते में एक-एक हजार रुपये हस्तांतरित किये गये हैं. इस अवसर पर उन्होंने इन छह जिलों के दर्जनों लाभुकों को स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि वे लोग चरस, गांजा, अफीम की तरह पहले लत लगवाते हैं और फिर जेब काटते हैं. फ्री में गैस सिलिंडर वितरण की योजना ऐसी ही थी.

आज महिलाओं को 1000-1200 रुपये में गैस सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है. कृषि ऋण माफी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि वे लोग लाखों करोड़ रुपये पूंजीपतियों का माफ कर देते हैं, लेकिन हमारी सरकार कृषकों का ऋण माफ करती है. उनका काम ऐसा है कि गरीब मरे तो मरे, पूंजीपति नहींं मरना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने पीएम आवास बंद कर दिया. हमारी सरकार 20 लाख बेघरों को अपने बल-बूते अबुआ आवास दे रही है. पांच-छह साल में सबको पक्का आवास मिल जायेगा. सीएम ने कहा कि साढ़े चार साल पहले राज्य में केवल 15 लाख बुजुर्ग ही पेंशन पाते थे, आज उनकी सरकार में ‘सर्वजन पेंशन योजना’ को लागू किये जाने के बाद 40 लाख लोग पेंशन पा रहे हैं.

आज स्थिति यह है कि कोई टाॅर्च जलाकर भी देखेगा, तो ऐसा बुजुर्ग नहीं मिलेगा, जिसे पेंशन इस राज्य में न मिल पा रही हो. उनकी सरकार किशोरियों को भी सावित्री बाई फूले योजना से सशक्त समृद्ध कर रही है. प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि तीन गुना कर दी गयी है.  उन्होंने कहा कि आज 20 लाख राशन कार्ड देनेवाली उनकी सरकार से वे सवाल कर रहे हैं, जिन्होंने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कराया था और गरीबों को सस्ते राशन से वंचित कर दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now