Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Complain registered against Himanta : बसपा उम्मीदवार ने हिमंता के खिलाफ पलामू जिले की अदालत में शिकायत दर्ज कराई, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया

Medninagar. झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उम्मीदवार कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने शुक्रवार को पलामू जिले की एक अदालत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. मेहता के वकील संजय कुमार अकेला ने यह जानकारी दी.

अकेला ने मुताबिक पलामू जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि मामले को सुनवाई के लिए 16 नवंबर को सूचीबद्ध किया गया है. मेहता हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 13 नवंबर को मतदान होगा.

शर्मा ने हुसैनाबाद में 23 अक्टूबर को आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राज्य में सरकार आई तो पलामू जिले के मौजूदा अनुमंडल हुसैनाबाद को अलग जिला बनाया जाएग और इसका नाम बदलकर भगवान राम या कृष्ण के नाम पर किया जाएगा. शर्मा इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.

बसपा उम्मीदवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा के झारखंड में चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने हुसैनाबाद में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now