Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur: बारीडीह बस्ती सामुदायिक भवन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देशानुसार गोलमुरी प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकप कैंप एवं सहायता शिविर का हुआ आयोजन

 

Jamshedpur:गोलमुरी प्रखंड के अंतर्गत बारीडीह बस्ती, निराला पथ, हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन में मेगा हेल्थ चेकप कैंप एवं सहायता शिविर का आयोजन जिला  कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देशानुसार गोलमुरी प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

जिसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत 219 जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भरा गया साथ ही सर्वजन पेंशन के अंतर्गत समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन भरवाने वालों की तादाद काफी संख्या में रही।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित 12 चिकित्सकों सहित 10 सपोर्टिंग स्टाफ के दल के देखरेख में सहायता शिविर में जाँच कर दवा दी गई।मेडिकल कैंप में बस्ती के काफी लोगों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित चेकअप के साथ-साथ सलाह भी लोगों ने लिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चिकित्सकों के दल का स्वागत एवं सम्मानित किया, साथ ही कहा कि चिकित्सा शिविर में जो चिकित्सक निशुल्क रूप से सेवा देने के लिए पहुंचे हैं उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं।चिकित्सकों ने बस्ती से आए सभी जरूरतमंद लोगों को बहुत ही बढ़िया ढंग से चेकअप करते हुए इलाज किया एवं मेडिकल सलाह भी दिया। साथ ही जिला अध्यक्ष ने आयोजक टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दिया।

मेडिकल कैंप एवं सेवा शिविर को सफल बनाने में सर्वश्री अतुल गुप्ता ,अरूण सिंह,उदय सिंह,ज्योति मिश्रा,नलिनी सिन्हा,रंजीत झा, देवेश राज, रवी शंकर तिवारी,सन्नी सिंह, वैभव उपाध्याय,सचिन कुमार, निखिल तिवारी , हरिहर प्रसाद,कुमार गौरव,सुशील घोष, मिट्ठू सरकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा तथा सहायता के कार्य में लगे हुए थें ।

चिकित्सक के टीम में फिजिशियन डाॅ एस जे सिंह, आँख विभाग एएसजी आई टीम, फिजियोथेरेपी डाॅ अर्पिता कुंडू, पी एफ टी टेस्ट टीम उदय शंकर पंडित, ब्लड सुगर-ब्लड प्रेशर जामाली, विजय एवं राहुल, कैम्प मैनेजर बिकेश सिन्हा, डेंटल डाॅ नेहा मंडल, गायनिक डाॅ हिना, कैम्प को-ऑडिनेटर राजकपूर प्रसाद, विकास अग्रवाल तथा इस स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस केयर कोलकाता का सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now