Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Congress Meeting: कांग्रेस की चुनाव समिति ने उम्मीदवार चयन पर की चर्चा, आज आयेंगे राहुल, प्रत्याशियों के नामों पर लगायेंगे फाइनल मुहर

Ranchi. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की गयी. चुनाव समिति के सदस्यों से सादे कागज में सभी विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम मांगे गये. बैठक के नाम पर खानापूर्ति हुई. बैठक की औपचारिकता पूरी करते हुए सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया. बैठक में
प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हम उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में लगे हैं. प्रत्याशियों के नाम संगठन में नीचे से मांगे गये हैं. पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को अधिकृत कर दिया है. हमारा गठबंधन तय है. सीट शेयरिंग को लेकर तीन राउंड की बात हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी बातचीत हुई है. एक प्रतिशत सीट इधर-उधर हो सकती है. बाकी बातें लगभग तय है. राजद और वाम दलों से भी बात होगी. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जायेगी.कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी शनिवार को झारखंड पहुंचेंगे. श्री गांधी राजधानी के शौर्य सभागार में संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. श्री गांधी के दिल्ली लौटने के बाद 20 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नाम की मुहर लगेगी. इसी दिन कांग्रेस महाराष्ट्र में भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now