Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: आज झारखंड के दौरे पर आयेगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी, पांच दिनों तक नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ होगा संवाद

Ranchi. अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर, सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान पांच दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को झारखंड आयेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी जमीनी स्तर पर चुनावी रणनीति बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेगी. समिति के सदस्य नेताओं, कार्यकर्ताओं व चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात कर प्रत्येक विधानसभा के समीकरणों और परिस्थितियों से अवगत होंगे.

संबंधित क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत होंगे. जिससे चुनाव के लिए कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों व मुद्दों का चयन किया जा सके. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य 11 सितंबर की रात सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे. 12 सितंबर को पलामू, गढ़वा व लातेहार जिला के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शाम में हजारीबाग चले जायेंगे. 13 सितंबर को हजारीबाग परिसदन में चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर धनबाद चले जायेंगे. 14 सितंबर को धनबाद परिसदन में गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा के कार्यकर्ताओं से मिल कर रांची लौट आयेंगे. 14 सितंबर को ही वे रांची परिसदन में रांची जिला और 15 सितंबर को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा व खूंटी जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now