लहर चक्र मे प्रकाशित समाचार को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए डीएसओ को दिया, जांच कर करवाई करने का आदेश l
गम्हरिया प्रखंड में धड़ल्ले से हो रही है गरीबों की अनाज की कालाबाजारी। से संबंधित समाचार को सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त श्री एकबाल आलम अंसारी ने गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया हैl लहर चक्र में समाचार प्रकाशित किया गया था कि गम्हरिया प्रखंड के आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी चरम है। गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया के राधा रानी जन वितरण की प्रणाली की में दिनांक 23 जनवरी 2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे jh05v8840 पर चावल के बोरे लादे जा रहे थे। गाड़ियों में 50 केजी और 25 केजी का बोड़ा रखा था । आसपास के ग्रामीणों की माने तो अनाज कालाबाजारी को जा रहा था।
वहीं इस पूरे मामले में लहर चक्र संवाददाता को जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है l
एके मिश्र