Jamshedpur.झारखंड राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारियों ने बुधवार को स्ट्रांग रूम एवं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. आपको बता दे कि पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है. निमित्त इससे पूर्व तमाम इवीएम डिस्पैच सेंटर सह स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जा रहा है. (जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज एवं कोऑपरेटिव कॉलेज में यह डिस्पैच सेंटर सह स्ट्रांग रूम निर्माण किया जा रहा है. इन दोनों ही स्थान को पूर्णता सील कर दिया जाएगा. पुलिस की निगरानी में इन्हीं स्थानों से ईवीएम सहित पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.
Jamshedpur News: उपायुक्त और एसएसपी ने स्ट्रांग रुम व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
Related tags :