Dhalbhumgarh. नरसिंहगढ़ गायत्री प्रज्ञा पीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में 4 दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. रविवार को धर्म ध्वजारोहण के बाद कलश यात्रा निकाली गयी. शांतिकुंज हरिद्वार से आयीं ब्रह्मवादिनी बहनों ने मंगल कलश की पूजा करायी. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर नरसिंहगढ़, धालभूमगढ़ स्टेशन चौक होते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ पहुंची. कलशों की पूजा और आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ. शांति कुंज की बहनों ने शाम में युग संदेश, युग संगीत और प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, पंसस प्रदीप राय, पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद ने पूजा के बाद धर्म ध्वजारोहण किया. लगभग 500 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा शुरू की गयी. कलश यात्रा के आगे आगे देव कन्याएं कलश लेकर चल रही थीं. कलशों को यज्ञशाला में स्थापित करने के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण हुआ. यज्ञ स्थल पर गायत्री शक्तिपीठ गोल पहाड़ी की ओर से पंडित श्रीराम शर्मा के युग संदेश पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है. यज्ञ में चाकुलिया, झाड़ग्राम, चाईबासा और गिधनी से श्रद्धालु पहुंचे हैं. सोमवार को सुबह देव आवाहन पूजन के बाद यज्ञ शुरू होगा. वेद मंत्रों से आहुतियां दी जायेंगी.