झारखंड में नए परिपाटी की शुरुआत ,डीआईजी बने एसएसपीl
चौके नहीं झारखंड है जनाब ,जहां पर असंभव भी संभव की श्रेणी में आ जाते हैं ।जरा सोचिए जब किसी सीनियर को अपने जूनियर से छुट्टी लेने पड़ेंगे ,अपने जूनियर को रिपोर्ट करने पड़ेंगे, उस वक्त उनकी मनः स्थिति कैसी होगी ।ऐसे वाक्य झारखंड में स्थानांतरण को लेकर पहली बार हुआ है कि डीआईजी स्तर के पदाधिकारी को किसी जिला का एसएसपी बना दिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो रांची में डीआईजी के पद पर तैनात असीम विक्रांत मिंज को धनबाद का वरीय पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। जो झारखंड की प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में मानो भूचाल सा ला दिया है। मगर चौंकिए नहीं, सभी शांत हो जाएंगे, क्यों कि ये झारखंड है। यहां पर कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कुछ संभव है। नई परिपाटी की शुरुआत से वरीय अधिकारी अचंभित है कहीं यह नई परिपाटी आने वाले दिनों में कानूनी रूप न ले ले। यह सोच कर इसे लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही इस मुद्दे पर राज्य के एक प्रशासनिक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर संवाददाता को बताया कि इस को लेकर राज्य के पदाधिकारियों में आंतरिक चर्चा और मंथन प्रारंभ हो गया है।
ए के मिश्र
झारखंड में नए परिपाटी की शुरुआत, डीआईजी बने एसएसपी
Related tags :