Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

पूर्वी सिंहभूम जिले के आबकारी विभाग द्वारा संचालित दुकानों में कार्यरत मजदूरों को 5 माह से वेतन न मिलने पर उप श्रमायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

जमशेदपुर सहित पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में मौजूद आबकारी विभाग द्वारा संचालित दुकानों में ड्यूटी कर रहे मजदूरों कों विगत पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है. वेतन निर्गत नहीं होने से परेशान तमाम मजदूरों ने शनिवार कों उप श्रमायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया.

बता दें ये तमाम मजदूर जी.डी.एक्स नामक ठेका कंपनी के मजदूर है. जो आबकारी विभाग का संवेदक है, और ये तमाम मजदूर तमाम दुकानों में गार्ड के रूप में तैनात है.

संवेदक कंपनी ने इन तमाम मजदूरों कों विगत पांच महीनों का वेतन नहीं दिया है, तमाम मजदूरों ने यूथ इंटक के अगुवाई में आज से हड़ताल शुरू कर दिया है.इनके अनुसार संवेदक कंपनी कों बार-बार पत्राचार और अनुरोध करने के बावजूद इनका भुगतान नहीं किया गया. जिस कारण इन्हे मजबूरन हड़ताल में जाना पड़ा हैऔर ज़ब तक इनका वेतन भुगतान नहीं होता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now