Kolkata. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर संग रेप और मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से शनिवार को लगातार 9वें दिन पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर में ही संदीप घोष का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. इसके बाद पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ शनिवार को एफआइआर दर्ज कर ली गयी. केंद्रीय एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज किया है. बता दें कि कलकत्ता हाइकोर्ट ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी से सीबीआइ को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर निर्देश जारी किये थे. अली ने घोष के कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय कदाचार की इडी से जांच कराने का अनुरोध किया था.
कुल छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट : डॉक्टर संग रेप-मर्डर करने के आरोपी संजय रॉय समेत सात लोगों का शनिवार को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है. इनमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पीड़ित के साथ आठ अगस्त की रात डिनर करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं. हालांकि प्रक्रिया शुरू करने के बाद संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार के लिए टाल दिया गया. इसके लिए दिल्ली से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता आया है. 23 अगस्त को सियालदह कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने संजय से पूछा था कि वह टेस्ट के लिए क्यों तैयार हुआ. इसपर संजय ने बताया था कि टेस्ट से साबित होगा कि मैं निर्दोष हूं.