Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

सिदगोड़ा टाउन हॉल में कांग्रेस का ‘जनसंवाद: प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश बोले, गठबंधन सरकार के सामने बौने पड़ गये भाजपा के नेता; डॉ अजय और आनंद बिहारी दुबे समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ की नारेबाजी

Jamshedpur. सिदगोड़ा टाउन हॉल में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी व पश्चिम जमशेदपुर विधान सभा के लिए ‘जनसंवाद – लक्ष्य 2024’ का आयोजन किया. प्रदेश कांग्रेस के जनसंवाद अभियान लक्ष्य 2024 के तहत राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में पार्टी नेताओं ने सभा कर आमलोगों के साथ संवाद किया. कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जनता के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि जनसंवाद अभियान के माध्यम से सरकार के कार्य और कांग्रेस की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. भाजपा के सभी नेता गठबंधन सरकार के सामने बौने पड़ गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य जनता के दिलों में छप गये हैं. उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की.

कम समय में सरकार की उपलब्धियां विशेष तौर पर कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभागों में कोरोना काल के दौरान किये गये कार्य उल्लेखनीय हैं. कम समय में हमें उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से लोकसभा में सशक्त विपक्ष आया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भाजपा को नाको चने चबवा दिया है. त्याग तपस्या और बलिदान कांग्रेस का सिद्धांत और इतिहास है. कांग्रेस ने देश को सशक्त बनाया है. झारखंड से भाजपा को खदेड़ना और उनकी विभाजनकारी सोच को अमन पसंद झारखंड से दूर रखने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता काम करें. इसके अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बेरमो व गिरिडीह में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय, सिमरिया व बड़कागांव में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पलामू प्रमंडल के पांकी विधानसभा में विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लोहरदगा व खिजरी विधानसभा क्षेत्र में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने जनता के साथ संवाद किया.

फिर आमने-सामने आये डॉ अजय कुमार और आनंद बिहारी दुबे समर्थक

सिदगोड़ा टाउन हॉल में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी व पश्चिम जमशेदपुर विधान सभा के लिए ‘जनसंवाद – लक्ष्य 2024’ का आयोजन किया. इस दौरान तब स्थिति असहज बन गयी, जब कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता डॉ अजय कुमार और जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे समर्थकों के बीच बिरसा मुंडा टाउन हॉल के अंदर व बाहर जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान स्थिति कुछ असहज भी बनी रही. इस दौरान मंच का संचालन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारेबाजी नहीं करने और नेताओं से अपने समर्थकों को कुर्सियों पर बैठने का निर्देश देने का आग्रह किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी अनावश्यक नारेबाजी नहीं करने का इशारा करते रहे. तब जाकर कुछ शांति बनी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now