Ranchi.चुनाव आयोग ने बैंकों को संदिग्ध लेन-देन की सूचना आयकर विभाग के साथ साझा करने का निर्देश दिया है. प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चुनाव कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य के सीइओ के रविकुमार ने शनिवार को कहा कि बैंक किसी भी संदिग्ध लेन-देन की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जरूर साझा करें. आयकर विभाग बैंक की सूचना पर छापेमारी कर अपराधियों को पकड़े. शराब और नशे की सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जाये. इन चीजों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें. सीइओ ने यातायात, वन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, मद्य निषेध विभाग, कस्टम विभाग, आयकर आदि विभागों के पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान मुस्तैदी से काम करते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर और अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Election Commission: चुनाव आयोग का निर्देश, आयकर विभाग को हर संदिग्ध लेन-देन की सूचना दें, मतदान को प्रभावित करने की संभावना वाली हर चीज पर रखें नजर
Related tags :