Ranchi. दक्षिण-पूर्व रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्ति को लेकर चुनाव होगा. यह चुनाव चार तथा पांच दिसंबर को होगा. वहीं, रनिंग कर्मी छह दिसंबर को भी मतदान कर सकेंगे. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने यूनियन के पक्ष में मतदान कराने को लेकर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है. दक्षिण-पूर्व रेलवे में कुल 76,266 वोटर हैं. इस जोन में 90 मतदान केंद्र होंगे. पिछले चुनाव में मेंस कांग्रेस पहले व मेंस यूनियन दूसरे नंबर पर रही थीं.
कुल 90 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे
दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची रेल मंडल में 6,972 वोटरों के लिए छह मतदान केंद्र, आद्रा रेल मंडल में 13,966 वोटरों के लिए 18 मतदान केंद्र, सीकेपी में 24,180 वोटरों के लिए 31 मतदान केंद्र, खड़गपुर में 21,221 मतदाताओं के लिए 23 मतदान केंद्र, खड़गपुर वर्कशॉप में 6,878 मतदाताओं के लिए नौ मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. वहीं कोलकाता स्थित हेड ऑफिस में 3,049 मतदाताओं के लिए तीन बूथ होंगे.
चुनाव में सात यूनियन : इस चुनाव में सात यूनियन मैदान में हैं. इनमें एआइआरटीयू (ऑल इंडिया रेलवे मेंटेनर यूनियन), डीपीआरएमएस (दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ), एसइआरएमसी (साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस), एसइआरएमटीसी (साउथ इस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस), एसइआरएमयू (साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन), एसइआरएमजेडयू (साउथ इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन) तथा एसआरबीकेयू (स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन) शामिल हैं.