FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Eliphant Terror in Village: हाथियों को गांवों में घुसने से रोकने के लिए वन विभाग उगा रहा नेपिया और चड्डा प्रजाति के घास

Kharagpur. हाथियों को जंगलों में ही सीमित रखने और गांवों में प्रवेश करने से रोकने के लिए वन विभाग खाली जमीन में घास उगा रहा है. ये घास हाथियों की मनपंसद घास हैं, जिसे हाथी बडे़ चाव से खाते हैं. वन विभाग जमीन पर नेपिया और चड्डा प्रजाति का घास उगा रहा है. वन विभाग के अनुसार चांदड़ा रेंज गोलगोलचाटी, लालगढ़ रेंज के मथुरापुर, आड़ाबाड़ी रेंज के टुंगनी इलाके में मौजूद वन विभाग की जमीन पर इन दोनों प्रजातियों के घासों को उगाया जा रहा है.

मेदिनीपुर वन विभाग की ओर से बांकुड़ा और रुपनारायण रेंज से इन दोनों प्रजाति के घास के बीज को संग्रह किया जा रहा है. चांदड़ा रेंज के वन अधिकारी सैकत विश्वास ने बताया कि हाथी नेपिया और चड्डा प्रजाति की घास को खाने में पसंद करते हैं. जंगल के आसपास वन विभाग की जमीन है. कुछ जमीन पर अवैध कब्जा भी है. वन विभाग इस जमीन पर इन दोनों प्रजाति के घासों को उगा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now