पश्चिमी सिहंभूम. पश्चिमी सिहंभूम (चाईबासा ) जिले के टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम लुईया के आस-पास शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान एक पांच किलो का आईईडी बरामद किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम लुईया के आस-पास जंगली- पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों के जरिये पूर्व में लगाये गये एक आईईडी को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया गया.
इसके अतिरिक्त 17 अक्टूबर को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम समठा के आस-पास हरादिरी जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में एक प्रेशर आईईडी विस्फोट की घटना घटित हुई है. घटना में सुनील सुरीन (40) की मौत हो गयी है. वह जराईकेला के मकरंडा टोला नवाडीह का रहने वाला था. वह आईईडी के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल अवस्था में ग्रामीणों उसे उठाकर उनके घर ले गये एवं ईलाज कराने लगे. ये पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गये थे. उक्त घटना की सूचना शुक्रवार को थाना को दी गई है. सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस मृत सुनील सुरीन को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.