Ranchi. झारखंड अलग राज्य गठन के बाद मौजूदा विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक लोगों ने मतदान किया है. वर्तमान चुनाव में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 से अधिक रहा. यह पहली बार है, जब सभी विधानसभा क्षेत्रों में आधे से अधिक लोगों ने मतदान किया है. जमशेदपुर में भी 2019 के मुकाबले अधिक मतदान दर्ज हुआ. 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.
वहीं, वर्ष 2019 में हुए चुनाव से यह 1.21 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2019 में 66.53 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. वहीं, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 66.42 फीसदी, वर्ष 2009 के चुनाव में 56.99 फीसदी और 2005 में 57.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. मौजूदा विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर 2019 की तुलना में 38,13,966 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है. वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 2.30 करोड़ थी. इनमें से 1,38,73,041 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
वहीं, इस चुनाव में 30 लाख के इजाफे के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ थी. इनमें से 1,76,81,007 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के अनुसार, इसमें पोस्टल बैलेट से डाले गये वोटों को शामिल नहीं किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती करने पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि संभव है.