FeaturedNational News

पूर्व अग्निवीरों को सीआइएसएफ और बीएसएफ में 10 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण, पहले बैच को पांच साल की छूट

  • बाद के बैच को तीन साल की छूट, शारीरिक जांच परीक्षण में भी पूर्व अग्निवीरों को मिलेगी रियायत

नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब सीआइएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. सीआइएसएफ और बीएसएफ के प्रमुखों ने गुरुवार को इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक परीक्षण और उम्रसीमा में भी छूट दी जायेगी. पहले वर्ष में आयु में छूट पांच साल के लिए है और अगले वर्ष में आयु में तीन साल की छूट होगी.

सीआइएसएफ महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि सीआइएसएफ भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है. यह सीआइएसएफ के लिए भी फायदेमंद होगा, क्योंकि बल को प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी मिलेंगे. बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें चार साल का अनुभव मिला है. वे पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित कर्मी हैं. यह बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि हमें प्रशिक्षित सैनिक मिल रहे हैं. संक्षिप्त प्रशिक्षण के बाद, उन्हें सीमा पर तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व अग्निवीरों की भर्ती से सभी सुरक्षा बलों को फायदा होगा. हम उनकी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now