Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

जनमत के मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नाम को मंजूरी, दस उम्मीदवारों की सूची जारी

  • दस राजनीतिक दलों के गठबंधन झारखंड नवनिर्माण महासभा तीसरा विकल्प “जनमत” की बैठक में निर्णय

रांची. दस राजनीतिक दल का गठबंधन झारखंड नवनिर्माण महासभा तीसरा विकल्प “जनमत” की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कांके के गोकुल मैरिज हाल में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने किया.

प्रधान केन्द्रीय प्रवक्ता इमाम सफी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. इस दौरान जनमत के मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नाम को सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी.

बैठक में प्रधान केन्द्रीय प्रवक्ता इमाम सफी, पलामू प्रमंडल प्रवक्ता आसूतोष सिंह चेरो, कोल्हान प्रवक्ता माधवेंद्र मेहता, द छोटानागपुर प्रवक्ता अनुपमा विश्वकर्मा , संथाल परगना प्रेमचंद किस्कु को बनाया गया.

जनमत ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली सूची जारी की जिसमें सभी दस घटक दल के एक-एक प्रत्याशी होगें. इनमें घाटशीला विधानसभा से झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा, इंचागढ से भागीदारी पार्टी के श्याम बिहारी प्रजापति, डुमरी से राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मौलाना मोबिन रिजवी, डाल्टनगंज से अखिल भारतीय मानव सेवा दल के शिव प्रसाद अग्रवाल, गोमिया से बहुजन मुक्ति पार्टी के मुरलीधर राम, खिजरी से रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया(अम्बेडकर) के प्रितम लोहरा, पश्चिमी सिंहभूम (जमशेदपुर) से आदर्श संग्राम पाटी के रंजीत दास, धनबाद से लोक जन समाज पार्टी के चंद्र शेखर पाठक, खूंटी के झारखंड पार्टी(होरो) के अलेस्टर बोदरा और सरायकेला से झारखंड मुक्ति मौर्चा के तिलक मार्डी चुनाव लडेंगे. इसके अलावा विकल्प यात्रा सह महासभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत 23 सितंबर को दुमका, 25 सितंबर धनबाद, 27 सितंबर को घाटशीला, 29 सितंबर पलामू और 30 सितंबर को रांची में आयोजित होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now