Ghatshila. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को चुनाव प्रथम फेज में हैं. सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां पहुंचने लगी हैं. रविवार को गालूडीह थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान पहुंचे. सीआईएसएफ के करीब 92 जवान चोड़िंदा में स्थित मैरीलैंड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में ठहरी है, जहां जवानों के लिए कैंप बनाया गया है. घाटशिला के एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर और गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और कैंप में रहने की सुविधा मुहैया करायी गयी. इधर, घाटशिला में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवा शाम को गालूडीह पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि गालूडीह में फ्लैग मार्च निकाल कर बिना डरे मतदान करने का संदेश दिया गया. ये जवान चुनाव होने तक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे.
Ghatshila Election: विधानसभा चुनाव को लेकर गालूडीह पहुंची सीआइसीएफ, गालूडीह में जवानों ने किया फ्लैग मार्च
Related tags :