Ghatshila.घाटशिला प्रखंड के काकड़ीशोल गांव में रविवार को झामुमो की सभा का आयोजन किया गया. सभा में मंत्री सह पार्टी प्रत्याशी रामदास सोरेन शामिल हुए. रामदास सोरेन ने कहा कि झामुमो राज्य को बचाने का काम कर रही है. वहीं, पूंजीपतियों की पार्टीभाजपा झारखंड को लूटने आयी है. भाजपा की लूट से बचाने के लिए एकता जरूरी है. 18 साल में यह लोग राज्य को खोखला कर दिया है. हम सब झारखंड व झारखंडियों को एक होना होगा. अगर 13 नवंबर को गलती करेंगे तो अगले पांच साल तक भुगतना पड़ेगा. सुनिश्चित करें कि जल, जंगल और जमीन को बचाना होगा. मौके पर ग्राम प्रधान रामधन बास्के, प्रभाष पातर, पापिया रजक, मंटू पातर, जगदीश भकत, कालीपद गोराई, सागेन पूर्ति, वकील हेंब्रम, रतन महतो, काजल डॉन आदि उपस्थित थे.
Ghatshila Election: कांकड़ीशोल में झामुमो की सभा, रामदास सोरेन बोले, झामुमो राज्य को बचा रही, पूंजीपतियों की पार्टी भाजपा लूटने में जुटी है
Related tags :