Breaking News

Jharkhand Politics: चंपाई की जगह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन बनेंगे मंत्री, कल ही लेंगे शपथ

  • चंपाई सोरेन का इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मंजूर

Ranchi.हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंजूर कर लिया है. झामुमो ने उनकी जगह घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाने का फैसला लिया है. वे कल ही मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लंबे समय से चल रहे राजनीतिक अटकलों को विराम लगाते हुए भाजपा ज्वॉइन करने का फैसला कर लिया है.

बुधवार को उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता समेत मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वे शुक्रवार को रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में शामिल होगा.

चंपई सोरेन ने कहा था, “आज मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मैं झारखंड के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और आम लोगों के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखूंगा.

पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now