Breaking NewsNational NewsSlider

गिरिडीह: एनआइए का नक्सलियों के चार ठिकानों पर दबिश

  • दर्जनभर लोग हिरासत मेंलिए गए, चल रही पूछताछ
  • आधा दर्जन लोगों को नोटिस थमा 27 जून को रांची कार्यालय बुलाया

Giridih . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गिरिडीह के मधुबन में बुधवार को दबिश दी. नक्सलियों के चार ठिकानों पर छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी सुरेश तुरी, द्वारिका राय, अजीत राय और मनोज महतो के घर में की गयी. इनमें से कई लोगों के घरों से नक्सली संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एनआइए के हाथ लगे हैं. कार्रवाई में अलग-अलग राज्यों से जुड़े एनआइए के अधिकारी शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान कई लोगों के घरों से मोबाइल के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. इन्हें जब्त कर लिया गया है. एनआइए ने आधा दर्जन लोगों को नोटिस थमा 27 जून को रांची स्थित अपने कार्यालय में बुलाया है.

एनआइए के अधिकारी मंगलवार की रात ही मधुबन पहुंच गये थे. बुधवार की सुबह पांच बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गयी.जांच गुरुवार को भी जारी रहेगी. एनआइए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पारसनाथ के इलाके में नक्सली संगठन को कहां-कहां से आर्थिक सहायता मिल रही है. मामले में लेवी देने और लेनेवालों के संबंध में भी पूछताछ की गयी है. लेवी देनेवालों के साथ-साथ नक्सलियों को समर्थन करनेवाले सफेदपोश भी एनआइए के रडार पर है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now