Mumbai.इस त्योहारी सीजन में दीपावली से पहले सोने की कीमत में तेजी बनी हुई है. लगातार चार दिन की तेजी से सोना की कीमत दिल्ली सर्राफा बाजार में पहली बार 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 750 रुपये बढ़ कर 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. सोना के अनुसार चांदी के भाव में भी जबर्दस्त उछाल आया है और यह5,000 रुपये प्रति किलोग्राम उछल कर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गयी है.
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 79,500 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी ~5000 हुई महंगी : लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज करते हुए चांदी की कीमत 5,000 रुपये की तेजी के साथ 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी, जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का रुख मुख्य रूप से औद्योगिक मांग और सोने की तेजी से प्रेरित है. चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है. उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा. सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमतों में उछाल का श्रेय त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आयी तेजी को दिया, जिससे पीली धातु की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला. इसके अलावा विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख तथा शेयर बाजारों में गिरावट से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.