Jamshedpur. आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोमतीनगर-मालतीपाटपुर-गोमतीनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस ट्रेन के चलने से कोल्हान से बिहार और उत्तर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 05068/05067 गोमतीनगर (लखनऊ)-मालतीपाटपुर (पुरी) छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल चार ट्रिप किया जाएगा. यह ट्रेन गोमतीनगर से 9 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और मालतीपाटपुर से 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी. उक्त ट्रेन गोरखपुर, भटनी, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, डीडीयू, सासाराम, डेहरी, गया, कोडरमा, पुरुलिया, चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, कटक, भुवनेश्वर के रास्ते चलेगी.