Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अगस्त (आज) 57120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि (एक-एक हजार रुपये) हस्तांतरित कर योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पाकुड़ में समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री प्रमंडलवार कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी.
इसके बाद हर माह की 15 तारीख को मंईयां योजना की राशि हस्तांतरित की जायेगी. विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि योजना को लेकर कुछ भ्रांति फैलायी जा रही है. जबकि यह सतत चलनेवाली योजना है. जो युवती अभी 20 वर्ष की है और जब वह 21 वर्ष की हो जायेगी तो वह भी निबंधन करा सकती है. यानी निबंधन की प्रक्रिया चलती रहेगी व राशि भी खातों में हस्तांतरित होती रहेगी.