National NewsSlider

कोरियोग्राफर जानी मास्टर का नेशनल अवॉर्ड सरकार ने लिया वापस

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने डांस की छाप छोड़ने वाले कोरियोग्राफर जानी मास्टर एक बार फिर मुश्किल में हैं. जानी मास्टर रेप के आरोप में 19 सितंबर से जेल में हैं. जानी मास्टर ने कई फिल्मों में अपने डांस का हुनर ​​दिखाया है. इसी उपलब्धि के लिए उन्हें फिल्म थिरुचिथम्बलम के गाने मेघम करुक्कथा के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना था. लेकिन अब भारत सरकार ने इस पुरस्कार को वापस लेने की घोषणा कर दी है.

मास्टर जानी के खिलाफ पाॅक्साे के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए भी जमानत दी गई थी. लेकिन अब भारत सरकार ने उनका पुरस्कार और निमंत्रण वापस ले लिया है. सरकार ने उनके खिलाफ हुए अपराध की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया है. साथ ही अब जानी मास्टर को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रभाग की ओर से शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया गया है.

अखबार का कहना है कि जानी मास्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिया जा रहा है. इंद्राणी बोस ने पत्र में उल्लेख किया है कि आरोपों की गंभीरता और अदालती मामले के कारण, 2022 के लिए शेख जानी के सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के राष्ट्रीय पुरस्कार को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच, जानी मास्टर ने 8 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए जमानत ले ली है. लेकिन अब आमंत्रण के साथ-साथ अवॉर्ड भी वापस ले लिया गया है.

कोरियोग्राफर 14 दिनों से पुलिस हिरासत में हैं-

जानी मास्टर को 19 सितंबर को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें गोवा से हैदराबाद लाया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानी मास्टर पर पाॅक्साे का आरोप लगाया गया है. कोरियोग्राफर की एक महिला सहायक ने दावा किया कि 2020 में मुंबई में जानी मास्टर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. साथ ही उसे इस बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी गई थी

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now