Crime NewsJharkhand News

Hazaribagh Accident: टेंट का सामान ले जा रहा ट्रक चरही घाटी में पलटा, चार मजदूरों की मौत, छह गंभीर

Hazaribagh. चरही घाटी के यूपी मोड़ पर टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक पलटा गया. घटना रविवार शाम 6:30 बजे की है. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है, जबकि घायलों की पहचान मदन साव, यशवंत कुमार यादव, सुजीत कुमार सरदार, श्री राम, अमित कुमार यादव और मनमुटन के रूप में हुई है. ये सभी लोग सभी घायल यूपी के बनारस और बिहार के नवादा के रहने वाले हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. इसी अस्पताल में घायलों को भी भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हजारीबाग-रांची मार्ग पूरी तरह जाम हो गया.

जानकारी के अनुसार, ट्रक (यूपी 60 बीटी 2985) हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रही था. इसमें टेंट के तिरपाल और टेंट को खड़ा करने के लिए लोहे के पोल समेत अन्य समान लदे हुए थे. ट्रक में ही टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर भी सवार थे. दुर्घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान वाहन चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक का आधा हिस्सा डिवाइडर की दूसरी ओर जा गिरा. इस कारण दोनों ओर से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. वाहन में लदे लोहे के पोल गिरने से टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर दब गये. चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now