पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित कई मैला टंकी एवं सरकारी नाली का अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाया जा चुका है, जिसके कारण बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 अलॉटमेंट धारी मकान मालिक नर्क में जीवन जीने को मजबूर हैl भूमि माफिया बच्चों के खेलने के मैदान का भी अतिक्रमण कर लगभग 8 से 10 लाख रुपए प्रति कट्ठा बेच रहे हैं l स्थानीय प्रशासन भी भूमि माफियाओं को मौन समर्थन देते देखे गए हैं, जिसका परिणाम है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के ज्यादातर मैला टंकी, खेल के मैदान एवं सरकारी नाली पर कई आलीशान मकान बनाए जा चुके हैं l बीते दिनों उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के मुस्तैदी के बाद सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रयास प्रारंभ किया गया पर कानून छेद का लाभ उठाकर भूमि माफिया उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के प्रयास को नाकाम करने में सफल रहे जिसके कारण सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान को बीच में ही रोक दिया गयाl
स्थानीय लोगों की मानें तो संभवत: पैसा और पैरवी के ताकत से अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान विफल रहाl अब देखना है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी भूमि माफिया के तिकड़म का क्या तोड़ निकाल पाते हैं ?