Mumbai. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने रविवार को फैसला किया कि 21 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सत्र से खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का पालन किया जायेगा, जबकि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन चार शहरों में होगा.इंडियन प्रीमियर लीग इस बार 23 मार्च से शुरू होगा. इसकी जानकारी बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी. बीसीसीआइ ने पहले जो घोषणा कि थी, उसके अनुसार आइपीएल का आगाज इस बार 14 मार्च को होनेवाला था.
रविवार को शुक्ला ने कहा कि तकनीकी कारणों से आइपीएल को एक सप्ताह के लिए आगे किया जा रहा है. शुक्ला ने आइपीएल प्लेऑफ के मैच कहां पर होंगे, इसकी जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि महिला आइपीएल को लेकर भी तैयारी चल रही है, जल्द ही कार्यक्रम और स्थल की घोषणा कर दी जायेगी. डब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण दो शहरों बड़ौदा और लखनऊ में खेले जाने की तैयारी है. बीसीसीआइ ने संभावित तारीख छह या सात फरवरी को रखी है. फाइनल बड़ौदा में होने की संभावना है.
बीसीसीआई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चर्चा कर रहा है. आइपीएल टी-20 टूर्नामेंट के 18वें सीजन से पहले दो दिवसीय मेगा नीलामी आयोजित की गयी थी. ऋषभ पंत आइपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में साइन करने के लिए सफल बोली लगायी.