Jamshedpur. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) ने गुरुवार शाम को को साकची बाजार में सैरात की 10 दुकानों को सील कर दिया. पहली बार शहर में सैरात की दुकानों को मासिक किराया नहीं देने पर सील किया गया. सभी 10 दुकानों का लंबे समय से किराया जमा नहीं किया गया था. टीम के साकची बाजार में प्रवेश करते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जेएनएसी ने पहले दिन साकची बाजार के मनिहारी लाइन की 8 और झाडू लाइन की 2 दुकानें सील की गयी.
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर जेएनएसी के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, जितेंद्र कुमार ने दुकानों के नेतृत्व में सील करने की कार्रवाई की गयी. सील तोड़ने पर दुकानदारों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. सीलिंग की कार्रवाई शुरू होते ही लोगों की भीड़ लग गयी. पहले शहर के सैरात बाजारों का नियंत्रण टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हाथों में था. लैंड डिपार्टमेंट दुकान से शुल्क की वसूली करती रही. अब नयी व्यवस्था के तहत बाजार का नियंत्रण जेएनएसी के हाथों में है.
शहर के दस सैरात बाजारों के 7718 दुकानदारों को जेएनएसी ने 14 दिसंबर तक बकाया किराया राशि जमा करने का नोटिस दिया था. इसमें गोदाम, दुकान व अन्य प्रकार की दुकानें शामिल थी. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि शहर में 10 सैरात बाजार साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा, बारीडीह, बर्मामाइंस, मनीफीट व गोलमुरी सहित अन्य है.