Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur: जमशेदपुर अभिभावक संघ ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान के अनुरूप मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल समेत शहर के अन्य सभी निजी स्कूलों में अध्ययनरत अभिवंचित एंव कमजोर वर्ग के बच्चों को 12वीं क्लास तक निःशुल्क शिक्षा देने हेतु उपायुक्त एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से किया आदेश देने की मांग

 

Jamshedpur:नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान के अनुरूप मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल समेत शहर के अन्य सभी निजी स्कूलों में अध्ययनरत ,अभिवंचित एंव कमजोर वर्ग के बच्चों को 12वीं क्लास तक निःशुल्क शिक्षा देने की आदेश देने की मांग के संबंध में एक पत्र जिले के उपायुक्त समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर दी है.

उक्त पत्र के माध्यम से बताया गया है कि झारखंड राज्य में वर्ष 2011 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के बाद जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर अभिवंचीत एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन शुरू हुआ था और वह प्रक्रिया अब भी जारी है।

इन नामांकन प्राप्त बच्चों को अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप क्लास 8 तक नि: शुल्क शिक्षा पाने का अधिकार हैं और उस समय नामांकन प्राप्त बच्चे जो अब क्लास 8वीं पास कर 9वीं क्लास में आ गए है उन बच्चों से मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल समेत शहर के अन्य निजी स्कूलों द्वारा सामान्य वर्ग के बच्चों की तरह फीस की मांग कर रहे हैं।

परिस्थिती ऐसी बन गई है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के ये बच्चें पैसे के आभाव में फीस देने में अपने को असमर्थ पा रहे है, ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्चों से बार-बार पूरे क्लास के बच्चों के सामने फीस कि मांग कर इन बच्चों कि मानसिकता पर बुरा प्रभाव डाल रहा है इनमें से कुछ बच्चे तो अब स्कूल जाने से कतराना शुरू कर दिया है.

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में पूरे देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर दिया है और इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कंडिका 8- में प्रावधान दिए गए हैं कि अभिवचीत एंव कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 12 वीं तक निःशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार है.

उक्त प्रावधान के अनुरूप जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने मांग किया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान के तहत मोती नेहरू पब्लिक स्कूल समेत शहर के अन्य सभी निजी स्कूलों में अध्ययनरत अभिवंचीत एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को क्लास 12 वीं तक नि: शुल्क शिक्षा देने का आदेश देने की कृपा करें।
इन्हें भी पढ़ें:Jharkhand: पिंटू श्रीवास्तव से दो कदम आगे हैं चंचल गोस्वामी…..! सवालों को घेरे में है ट्राइबल मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सरायकेला-खरसावां के ट्राइबल पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो का स्थानांतरण,

Jamshedpur:जाने क्यों बढ़ा हुआ है शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी जैसे बिल्डर का मनोबल 

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now