Jamshedpur. एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पिपला के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार पांच से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों में गालूडीह के जोड़िसा के भी कुछ यात्री शामिल है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिन्होंने एमजीएम पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह घाटशिला से रांची जाने वाली यादगार बस जमशेदपुर की ओर जा रही थी.इस दौरान पिपला के पास सुबह करीब छह बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस के यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्री घायल हो गए.
हादसे में बस के पीछे का हिस्सा और कंटेनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची. पुतरु टोल प्लाजा के एंबुलेंस से सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया था. इसके बाद बस चालक ने ब्रेक लगाया, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी. फिलहाल घायल यात्रियों की हालत सामान्य है. कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी है.