Jamshedpur. छठ पूजा को लेकर आज उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. इसे लेकर छठ घाटों पर मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. एसएसपी ने बताया कि घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने और पूजा के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. छठ महापर्व के दौरान शहर के सभी घाटों पर पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. एसएसपी के निर्देश पर, घाटों और प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा बलों की उपस्थिति बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. सभी पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जमशेदपुर के सभी प्रमुख घाटों पर स्थानीय थानों के प्रभारी सहित, अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा, यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो. पुलिस प्रशासन ने घाटों की सुरक्षा, यातायात, और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं.
Jamshedpur Administration: छठ पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर, सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों पर पुलिस अधिकारी और जवान रहेंगे तैनात
Related tags :